महू-पीथमपुर। पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने का विरोध दिन पर दिन तेज हो रहा है। गुरुवार तड़के कचरा पहुंचने के बाद विरोध में अब एकता नजर आने लगी है। साथ ही विरोध के स्वर भी मुखर हो रहे हैं। पीथमपुर के छत्र छाया गेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम करने का प्रयास भी किया।
गुरुवार को विरोध रैली के बाद शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आह्वान किया गया था। जिसके चलते शुक्रवार सुबह से ही पूरा पीथमपुर बंद है। सभी बाजार, मोहल्ले व मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बंद के समर्थन में पीथमपुर के उद्योगों ने भी अपने उद्योग बंद कर दिए हैं।
पहले भी हुआ था चक्काजाम करने का प्रयास
इसके साथ ही पुलिस भी पूरे पीथमपुर के हर क्षेत्र में नजर बनाए रखी हुई है। शुक्रवार को दो तीन जगह विरोध के रूप में कुछ लोगों ने चक्काजाम करने का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस की मौजूदगी के कारण चक्काजाम का प्रयास सफल नहीं रहा।
सभी छोटी से लेकर बड़ी दुकानें व होटलें भी पीथमपुर में बंद हैं। इसी तरह सागौर में भी सुबह से ही सभी व्यापार व दुकानें बंद रहीं। विरोध शांतिपूर्ण रूप से हो इसके लिए पीथमपुर में हर जगह पर पुलिस तैनात की गई है। खबर अपडेट हो रही है…
More Stories
CM विष्णु देव साय ने अंबिकापुर में फहराया झंडा, कहा- सशक्त और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं
बस्तर संभाग के नक्सलगढ़ के 26 गांवों में आजादी के बाद पहली बार फहराया गया तिरंगा, खुश दिखे ग्रामीण
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की खुदकुशी, कोटा में कर रही थी पढ़ाई