Ranji Trophy 2025: गर्दिश में टीम इंडिया के ये पांच सितारे! रणजी में बुरी तरह फ्लॉप, देखें पंत-अय्यर ने कितने बनाए रन
Ranji Trophy 2025 Shreyas Iyer Rishabh Pant: टीम इंडिया के सुपर स्टार खिलाड़ियों के सितारे फिलहाल गर्दिश में है. रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल के बाद अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं. रोहित और पंत रणजी मैच की पहली के बाद दूसरी पारी में भी फ्लॉप हुए. इस लिस्ट में यशस्वी और जयसवाल और श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है. अय्यर, यशस्वी, रहाणे और रोहित मुंबई के लिए खेल रहे हैं.
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे काफी वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन वे डोमेस्टिक में खेल रहे हैं. रहाणे मुंबई के लिए पहली पारी में 12 रन बनाकर आउट हुए. जबकि दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए थे. अय्यर दूसरी पारी में 17 रन और पहली पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे दोनों ही पारियों में खाता नहीं खोल पाए. वे जीरो पर आउट हो गए. ये तीनों ही खिलाड़ी मुंबई के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेल रहे हैं.
पंत-यशस्वी का ऐसा रहा प्रदर्शन –
ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल रहे थे. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में महज 1 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 26 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने इस पारी में एक चौका लगाया. वे बुरी तरह फ्लॉप हुए. इस मुकाबले में सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हरा दिया. यशस्वी की बात करें तो वे मुंबई के लिए खेल रहे थे. उन्होंने पहली पारी में 4 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए.
खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी –
भारत के टेस्ट खिलाड़ी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी डोमेस्टिक में खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर काफी सख्त हो गया है. लेकिन अभी तक खिलाड़ियों का कमबैक नहीं हो पाया है.
More Stories
रोहित-कोहली की जगह तिलक वर्मा तैयार? टेस्ट टीम में शामिल करने की हुई मांग
पाकिस्तान की फिर किरकिरी, अपने ही जाल में फंसे कप्तान; वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में 120 रनों से रौंदा
Watch: कुर्सियां उड़ी, खिलाड़ी भिड़े… कबड्डी मैच बना दंगल का मैदान, तमिलनाडु-बिहार के बीच हुआ भयंकर बवाल