Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 सीरीज जीतने में सफल हो रही है. भले ही उनका बल्ला अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हो, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की आज भी सराहना होती है.
Sanjay Manjrekar On Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कई मैचों से खामोश है, लेकिन उनकी कप्तानी की बदौलत भारतीय टीम टी20 सीरीज जीतने में सफल हो रही है. फिर भी कई आलोचक अब सूर्यकुमार के खामोश बल्ले की आलोचना कर रहे हैं. इन सबके बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्हें एबी डिविलियर्स से भी ज्यादा खतरनाक बताया है.
मांजरेकर का बयान
स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि क्या सूर्यकुमार यादव ने “मिस्टर 360” के रूप में एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है, तो मांजरेकर ने कहा, “मैं कहूंगा हां, क्योंकि सूर्यकुमार के पास मैच जिताने का ज्यादा प्रभाव है. एबी शानदार खिलाड़ी थे. वह टेस्ट में 50 की औसत रखते थे और वनडे में भी जबरदस्त थे. लेकिन सिर्फ टी20 की बात करें तो आईपीएल में एबी की प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ. वह सही पोजिशन पर बल्लेबाजी नहीं कर पाए. और, मुझे कहना पड़ेगा कि उन्होंने गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेला. अगर वह किसी और टीम में होते, तो शायद हम उनकी असली महानता देख पाते.”
सूर्या की फॉर्म पर सवाल
सूर्यकुमार यादव की टी20 फॉर्म में हाल के दिनों में गिरावट आई है. 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्या ने शानदार शुरुआत की और 2022 में 31 मैचों में 1164 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 46.56 और स्ट्राइक रेट 187.43 रहा.
2023 में भी उन्होंने 18 मैचों में 48.86 की औसत से 733 रन बनाए. लेकिन 2024 में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. उन्होंने 18 मैचों में 26.81 की औसत से 429 रन बनाए और इस साल उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला. 2025 के शुरुआती मैचों में भी सूर्या का बल्ला खामोश है.
डिविलियर्स का आईपीएल सफर
एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से की थी. वहां तीन सीजन बिताने के बाद वह 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हो गए. 11 सीजन तक आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने 156 मैचों में 4491 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.
More Stories
टोल टैक्स बचाने के चक्कर में मकान में घुसा दिया ट्रेलर, दीवार गिरने से चार साल की बच्ची की मौत
03 December Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी शांति, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
ये आदतें बढ़ा सकती हैं डायबिटीज का खतरा, समय रहते जागरूक हों