NTPC Green Energy: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का स्टॉरक लिस्टिंग के बाद 155.35 रुपये के हाई पर जा पहुंचा था. अपने हाई से स्टॉक अब करीब 31 फीसदी नीचे गिर चुका है.
NTPC Green Energy Share Price: दो महीने पहले 27 नवंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर लिस्टिंग के बाद पहली बार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक (NTPC Green Energy Share ) अपने इश्यू प्राइस के नीचे जा फिसला है. विदेशी निवेशकों (FPI) की भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार औंधे मुंह गिरकर कारोबार कर रहा है और इसी के चलते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी तेज गिरावट आ गई.
सोमवार 27 जनवरी 2025 के कारोबारी सेशन में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ 107.40 रुपये के लेवल पर जा लुढ़का. और इसी के साथ एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर लिस्टिंग के बाद पहली 108 रुपये के इश्यू प्राइस से नीचे जा फिसला है. पिछले सेशन में स्टॉक 112.32 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप भी घटकर 91 हजार करोड़ रुपये के करीब आ गया है.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक लिस्टिंग के बाद 155.35 रुपये के हाई पर जा पहुंचा था. अपने हाई से स्टॉक अब करीब 31 फीसदी नीचे गिर चुका है. 27 नवंबर 2024 को 108 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक इश्यू प्राइस से 3.24 फीसदी ऊपर 111.50 रुपये पर लिस्ट हुआ था. हालांकि लिस्टिंग के बाद निवेशकों की खरीदारी के चलते स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली थी.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने बीते साल आईपीओ के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाये थे. ये आईपीओ 19 से 22 नवंबर, 2024 तक खुला हुआ था. कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 102-109 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया था. जैसे-तैसे रिटेल निवेशकों (Retail Investors) और संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers) के दमकर आईपीओ का बेड़ा पार हुआ. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ कुल 2.55 गुना ही भरा जा सका था. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के प्राइस बैंड के महंगा होने को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे थे. लेकिन जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए उनका मुनाफा अब गायब हो चुका है.
More Stories
PM Kisan Samman Yojana: किसानों को मोदी सरकार देगी सौगात, संसदीय समिति ने पीएम किसान निधि को लेकर कर दी बड़ी सिफारिश
Starbucks CEO Salary: सुंदर पिचाई और टिम कुक को छोड़ दिया पीछे, कॉफी पिलाने वाली कंपनी के CEO ने कमा लिए 4 महीने में 827 करोड़ रुपये
Gold-Silver Price: फिर से बढ़ी सोने की कीमत, देखें क्या है आज आपके शहर में 10 ग्राम सोने की कीमत