पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नोमान अली ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने मैच के पहले ही दिन वो कर दिया जो पाकिस्तान के 72 साल के टेस्ट इतिहास में नहीं हुआ था। नोमान ने इस मैच में हैट्रिक ली है और वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले स्पिनर बने हैं।
HighLights
- PAK vs WI: पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली ने रचा इतिहास
- PAK vs WI: पाकिस्तान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने नोमान
- PAK vs WI: नोमान ने मुल्तान टेस्ट में किया कमाल
पाकिस्तान को किया मजबूत
नोमान ने अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बुरी तरह से फंसाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी इस हैट्रिक से वेस्टइंडीज का स्कोर 38 रनों पर सात विकेट कर दिया था। नोमान का अगला शिकार बने केमार रोच जो एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। रोच के रूप में वेस्टइंडीज ने अपना नौंवा विकेट खोया।
इसी साल उन्होंने दूसरी हैट्रिक ली थी। साल 2001-02 में समी ने श्रीलंका के खिलाफ ही लाहौर में हैट्रिक ली थी। नसीम शाह ने साल 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में हैट्रिक जमाई थी और इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे।
More Stories
रोहित-कोहली की जगह तिलक वर्मा तैयार? टेस्ट टीम में शामिल करने की हुई मांग
पाकिस्तान की फिर किरकिरी, अपने ही जाल में फंसे कप्तान; वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में 120 रनों से रौंदा
Watch: कुर्सियां उड़ी, खिलाड़ी भिड़े… कबड्डी मैच बना दंगल का मैदान, तमिलनाडु-बिहार के बीच हुआ भयंकर बवाल