Shahid Kapoor: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इन सबके बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में दिल टूटने के दर्द पर बात की है.
Shahid Kapoor On Heart Break: शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में एक्टर पर्दे पर पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आएंगें. फिल्म के गानें और पोस्ट पहले ही ‘देवा’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा चुके हैं. इन सबके बीच शाहिद कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्यार और दिल टूटने के बारे में खुलकर बात की. कबीर सिंह अभिनेता ने कबूल किया कि ब्रेकअप के बाद वह ‘काफ़ी अच्छा’ महसूस नहीं कर रहे थे.
शाहिद कपूर ने दिल टूटने पर क्या कहा?
राज शमानी के पॉडकास्ट पर शाहिद से पूछा गया था कि क्या कभी आपका स्ट्रॉन्ग हार्ट ब्रेक हुआ है. इस पर देवा एक्टर ने कहा हां बिल्कुल हुआ है और बहुत बार दिल टूटा है. इसके बाद शाहिद ने उन पलों को याद किया जब वह दिल टूटने से गुज़रे थे. उन्होंने कहा, “कभी-कभी, जब आपका दिल टूटता है, तो आपको लगता है कि आप बिल्कुल अच्छा फील नहीं कर रहे हैं. और ये बड़ा दिलचस्प होता है ना दिल टूटने में, जब आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और जब वे आपको रिजेक्ट करते हैं, तो आप उनके पीछे भागना शुरू कर देते हैं.
इस हद तक कि आप अपनी डिग्निटी सैकरिफाइस कर देते हो और आपको यह एहसास ही नहीं होता कि इस प्रक्रिया में आपने अपना सेल्फ रिस्पेक्ट खो दिया है. यह एहसास कई सालों बाद होता है कि यार मैं ये क्या कर रहा था.’ इसके अलावा जब दिल टूटता तो हार्ट ब्रेक सॉन्गस सुने जाते हैं लेकिन ये मोमेंट्स वो होते हैं जिनसे आप डिसाइड करते हैं कि आप क्या बनना चाहते हैं और अगर आप डिसाइड नहीं कर पाते तो इसका मतलब है कि आपने मौका गंवा दिया.
दिल टूटने पर शाहिद को क्या मिला सबक?
इसके बाद शाहिद ने ये भी बताया कि दिल टूटने से उन्हें क्या सबक मिला. शाहिद ने कहा, “आप यह समझना सीखते हैं कि आप किस तरह के इंसान को झेल सकते हैं य़े दिल टूटने के बाद ही समझ में आता है. यह समझना बहुत जरूरी है. किसी से प्यार करना एक अलग बात है लेकिन अगर वो इंसान आपके अंदर के अच्छे इंसान को बाहर निकाल रहा है या बुरे इंसान को कुरेद रहा है वो समझो आप, क्योंकी आखिरकार आपको अपने साथ ही जीना है.और जब भी आप किसी रिश्ते में होते हो तो मुझे प्यार ने यही सिखाया है जिस इंसान से आप प्यार करते हो उसके साथ सेलफिश ना हों. मैं जरूरतमंद हूं, मुझे सांत्वना देने की जरूरत है, मुझे यह महसूस कराने की जरूरत है कि मैं बहुत जरूरी हूं. ये सब सेलफिश बातें हैं. आख़िरकार आपको रिश्ते में देने करने में सक्षम होना चाहिए. आपको गिवर बनने में सक्षम होना चाहिए.”
रिश्ते में गिवर्स होना जरूरी
उन्होंने आगे कहा, “अगर किसी रिश्ते में दोनों लोग गिवर्स हैं, तो यह खूबसूरत है क्योंकि आप किसी को कुछ देने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं. वे अपनी इच्छा और इच्छा से दे रहे हैं. जब आप मांगने लगते हो ना, वहां पर मुझे लगता है रिश्ते बिगड़ने भी लगते हैं, जब सामने वाले को दबाव महसूस होता है और आपको इसका एहसास नहीं होता, आपको लगता है कि यह आपका अधिकार है. और अगर नहीं आ रहा तो हो सकता है कि वह व्यक्ति आपके लिए सही नहीं है या आप उस व्यक्ति के लिए सही नहीं हैं.”
यह समझाते हुए कि लोग कहां गलत हो जाते हैं, शाहिद ने कहा, “जब आप किसी रिश्ते में होते हैं, तो कभी-कभी आप यह मान लेते हैं कि आप दूसरे व्यक्ति के बारे में बातें समझते हैं. लेकिन जैसे-जैसे आप रिश्ते में गहराई में जाते हैं, आपकी धारणा टूट जाती है. और जब ये यह धारणा टूट जाती है तो , आपको लगता है कि वे बदल गए हैं.” बता दें कि शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी की है और इस जोड़े के दो प्यारे बच्चे मीशा और ज़ैन हैं.
More Stories
‘बरसात’ से लेकर ‘एनिमल’ तक, बॉबी देओल की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने की है छप्परफाड़ कमाई, कलेक्शन जान हैरान रह जाएंगे
अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल-कृतिका हुईं अलग! यूट्यूबर ने किया बंटवारा
IIFA 2025 के प्री इवेंट में शाहरुख-कार्तिक ने मचाया धमाल, ब्लैक आउटफिट में डैपर लगे किंग खान तो शॉर्ट स्कर्ट में नोरा ने चुरा ली लाइमलाइट