Kabaddi Tamil Nadu vs Bihar: पंजाब में कबड्डी मैच के दौरान जमकर हंगामा हुआ. देखते ही देखते कबड्डी मैच कुश्ती के मैदान में तब्दील हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Tamil Nadu vs Bihar Kabaddi Athletes Clash: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को आयोजित नॉर्थ जोनल इंटर यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (महिला) चैंपियनशिप 2024-25 में बड़ा विवाद खड़ा हो गया. तमिलनाडु और बिहार की महिला कबड्डी खिलाड़ियों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब तमिलनाडु की टीम ने बिहार की दरभंगा यूनिवर्सिटी टीम पर ‘बेईमानी’ से हमला करने का आरोप लगाया.
तमिलनाडु की मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि मैच की शुरुआत से ही रेफरी उनके विरोधी टीम के पक्ष में था, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दरभंगा यूनिवर्सिटी की टीम द्वारा किए गए गलत हमलों और रेफरी की लापरवाही ने विवाद को और बढ़ा दिया. जब तमिलनाडु की टीम ने इसका विरोध किया, तो रेफरी ने कथित तौर पर एक खिलाड़ी के साथ मारपीट की, जिसके कारण दोनों टीमों के बीच हाथापाई हुई.
दरभंगा यूनिवर्सिटी के सपोर्टर भी विवाद में कूद पड़े और मारपीट को बढ़ा दिया. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें दोनों टीमों के सपोर्टर एक-दूसरे पर कुर्सियां और टेबल फेंकते नजर आए. वीडियो में कुछ पुरुष भी दिखे, जिनके बारे में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे अधिकारी थे या दर्शक.
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि खिलाड़ियों को मामूली खरोंचें आई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैच के दौरान अंकों को लेकर विवाद हुआ था. स्टालिन ने कहा, “यह एक छोटी सी घटना थी, अब सब कुछ नियंत्रण में है. खिलाड़ियों को फर्स्ट ऐड दिया गया है और वे दिल्ली में रहेंगे. जल्द ही वे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.”
यह भी पढ़ें:
More Stories
रोहित-कोहली की जगह तिलक वर्मा तैयार? टेस्ट टीम में शामिल करने की हुई मांग
पाकिस्तान की फिर किरकिरी, अपने ही जाल में फंसे कप्तान; वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में 120 रनों से रौंदा
PAK vs WI: नोमान अली ने हैट्रिक ले रचा इतिहास, 72 साल में पहली बार हुआ ऐसा