delhi vidhan sabha chunav 2025 दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से पिछले एक पखवाड़े में 50 लाख रुपये की लगभग 20000 अवैध शराब की बोतलें जब्त की हैं। जब्त की गई शराब की कुल कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। आबकारी विभाग के अनुसार जब्त की गई अवैध शराब के संबंध में अब तक 52 मामले दर्ज किए गए हैं।
HighLights
- कुल 20,000 अवैध शराब की बोतलें जब्त कीं।
- होटलों, क्लबों और बार को भी निर्देश।
- चुनाव के मद्देनजर कूपन-आधारित और सामूहिक बुकिंग न करें।
आबकारी विभाग (Delhi Excise Department) के अनुसार जब्त की गई अवैध शराब के संबंध में अब तक 52 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई शराब कुल जब्ती का करीब 25 प्रतिशत है, जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब भी शामिल है।
5 फरवरी को मतदान, 8 को रिजल्ट
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है। मतगणना 8 फरवरी को होनी है और आबकारी विभाग ने दोनों दिन शहर में शुष्क दिवस घोषित किया है।आबकारी संहिता 7 जनवरी को चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही लागू हो गई है।
बराड़ी और महिपालपुर से दो वाहनों को किया जब्त
अधिकारियों ने बताया कि पहले अभियान में आबकारी दल ने जीटी करनाल रोड से दिल्ली में प्रवेश करने के बाद 3,036 शराब की बोतलों से लदे एक ट्रक का 14 किलोमीटर तक पीछा किया और उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में उसे रोक लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक से हरियाणा में बिक्री के लिए निधारित कुल 253 पेटी शराब जब्त की गई।
‘हर रोज एक हजार लीटर शराब हो रही जब्त’
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में महिपालपुर में एक मिनी ट्रक पकड़ा गया और 151 पेटी में 1,812 बोतलें जब्त की गईं, जिनमें 1,317 लीटर शराब थी।अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से हमारी टीमें प्रतिदिन औसतन तीन एफआईआर दर्ज कर रही हैं और प्रतिदिन 1,000 लीटर शराब जब्त कर रही हैं, नियमित छापेमारी कर रही हैं।
विभाग ने अंतर-राज्यीय सीमाओं, खास तौर पर हरियाणा (Haryana News) से लगी सीमाओं पर सघन गश्त और जांच की रणनीति अपनाई है, क्योंकि ये अंधेरे वाले स्थानें से दिल्ली में प्रवेश कर जाते है।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने होटलों, क्लबों और बार को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे चुनावों के मद्देनजर कूपन-आधारित और सामूहिक बुकिंग न करें। अधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए शराब के गोदामों का निरीक्षण और सीसीटीवी कैमरों की जांच तेज कर दी गई है।
More Stories
‘जैसा ममता दीदी के मंत्रियों का व्यवहार, पार्टी में रहने का मन नहीं’, सांसद के बयान पर TMC में बवाल
चुनावों में चेहरे पर भारी पड़ रही रेवड़ी, दिल्ली में पहली बार एक ही राह पर सियासी दल
03 December Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी शांति, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …